रांची / पांच रूपये में इलाज…. खर्चीले इलाज के इस दौर में यह अटपटा लगता है, लेकिन यह हकीकत है। रांची के लालपुर स्थित अपने क्लिनिक में डॉक्टर एस पी मुखर्जी आज भी मरीजों का इलाज पांच रूपये में करते हैं। डॉक्टर मुखर्जी कहते हैं कि इससे उनको आत्मिक ख़ुशी और गर्व की अनुभूति होती है।
कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने डॉक्टर मुखर्जी के इस सफर में इनका साथ दिया। इनके क्लिनिक में काम करने वाला कर्मचारी शंकर ने 1969 में अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और जीवन भर के लिए इनके साथ हो लिए, हालाँकि डॉक्टर मुखर्जी के इस नेक प्रयास ने दूसरे डॉक्टरों का व्यवसाय काफी प्रभावित किया और कई ऐसे दौर आये जब डॉक्टर मुखर्जी को उनका कोपभाजन बनना पड़ा, लेकिन इन्होने मानव कल्याण के इस अभियान को रुकने नहीं दिया। डॉक्टर मुखर्जी रांची के रिम्स में सीनियर प्रोफ़ेसर रह चुके हैं। इन्हें यह बात अखरती है कि उनके पढ़ाये डॉक्टर पूरी तरह व्यावसायिक हो
गए हैं और आज ऊँची फ़ीस लेकर इलाज करते हैं। उन्होंने आज के दौर के डॉक्टरों से मरीजों के साथ सहानुभूति बरतने की अपील की।
डॉक्टर को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है। शायद डॉ मुखर्जी जैसे डॉक्टरों की वजह से चिकित्सकों की ये छवि गढ़ी गई होगी। जो न सिर्फ अपने पेशे में सिद्धहस्त हैं बल्कि मानव सेवा की भावना और दरियादिली की एक नई परिभाषा भी गढ़ रहे हैं।
