Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ से हजारों बेटियां गायब, राज्य सरकार का बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान बेअसर – कांग्रेस

** मानव तस्करी पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम: कांग्रेस

रायपुर/23 जून 2018। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि देश में एक तरफ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अभियान चल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा में जारी आंकड़ों के अनुसार मानव तस्करी के चलते 27 हजार बेटियां इस अपराध की शिकार हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि
प्रदेश में शासकीय तंत्र इस अपराध को रोकने में असफल है। रायगढ़, जशपुर, जांजगीर सहित छत्तीसगढ़ का लगभग हर जिला मानव तस्करी के अपराध से ग्रसित है। लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति इस अपराध को खत्म करने की नहीं है। बेटियों के गायब होने के आंकड़ों का जब छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद श्रीमति छाया वर्मा ने उच्च सदन में बताया था तब वहां उपस्थित सांसदों और सीधा प्रसारण देख रहे लोगों को बेहद आश्चर्य हुआ था। लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार को बेटियों के गायब होने एवं मानव तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। सरकारे योजनाएं बनाती हैं कि इस अपराध से लोगों को मुक्ति मिले, इसके लिए करोडों रुपए योजना बनाकर खर्च किए जाते है। 15 वर्षों से सत्तासीन सरकार ने इस अपराध की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसा नहीं है कि सरकार मानव तस्करी के अपराध से अनभिज्ञ है, उन्हें बहुत कुछ पता है कौन इस अपराध में लिप्त है तथा वह कहां गई हैं, पर कोई कुछ नहीं करना चाहता। केवल योजनाएं बनाकर कमीशनखोरी की जा रही है। संसद, विधानसभा और सड़कों में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद भी यह मामला थम क्यों नहीं रहा है यह आश्चर्यजनक है और सरकार के लिए चुनौती भी है? अब सरकार के नीयत पर एवं कथनी और करनी पर सवाल उठना लाजमी है कि आखिरकार मानव तस्करी पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम क्यों है?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि सरकार सत्ता के नशे में इतनी मदमस्त है कि उन्हें इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है कि राज्य की बेटियां कहा हैं और किन परिस्थितियों का सामना कर रही हैं। क्या यही अपने आप को संवदेनशील कहने वाली भाजपा सरकार का दायित्व है? भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लिप्त सरकार को शराब बेचने से फुर्सत नहीं है और उनसे बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना निरर्थक है।

error: Content is protected !!