Advertisement Carousel

एक रात का अनोखा आदेश, 15 घण्टे भी अपने आदेश में कायम नही राह पाई प्रशासन, बदल डाला आदेश

कोरिया / छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला प्रशासन भी बड़ा अजीब है। कल शाम आदेश निकाला उसे आज दोपहर में ही बदल कर नया आदेश निकाल दिया। अब भला ऐसे प्रशासन पे अगर सवाल न उठे तो और क्या हो ? संदेह अब भी बरक़रार है कि क्या यह आदेश बदल कर नए रूप कल फिर तो नही निकलेगा।

मामला कोरिया जिले के सोनहत अनुभाग का है जहाँ मात्र एक रात के लिए 10 पटवारियों के स्थांतरण आदेश जारी किए गए और दूसरे ही दिन आदेश को समाप्त कर सभी पटवारियों को यथावत पुनः उसी स्थान में नए आदेश के तहत स्थान्तरित कर दिया गया। इस पूरे मामले में आदेश तहसीलदार ने जारी किया और अनुमोदन एस डी एम सोनहत ने किया।

नया आदेश …

हल्ला ये भी है कि आनन – फानन में तहसीलदार ने आदेश जारी किया और अनुमोदन एस डी एम सोनहत ने किया था, पर पटवारियों के द्वारा राजनैतिक दवाब बनाकर बड़ी लेनदेन पर एक रात के इस आदेश को यथावत सुधार करने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल एक रात के इस आदेश के कारण प्रशासन की बड़ी किरकिरी हो रही है और कई सवाल प्रशासन के ऊपर उठ रहे है।

पुराना आदेश…

मामले में कहासुनी यह भी बातें सामने आ रही है कि पहले आदेश के निकलते ही पटवारियों में हड़कंप मच गया था कि कही अब उनके किए गए गलतियां धीरे – धीरे सामने न आ जाए। चूँकि सोनहत अनुभाग में बड़े स्तर पर पिछले दिनों जमीन की हेराफेरी और फर्जी पट्टे बाटे गए रहे है। जिसके एवज में रातों रात पटवारियों द्वारा मामले को मैनेज कर आदेश यथावत करा लिया गया हो।

इन सब बातों के विपरीत संदेह अब भी बरकरार है कि कही कल फिर कोई नया आदेश नए रूप में न आ जाए और अगर आ जाए तो आप चौकिएगा नही।

error: Content is protected !!