Advertisement Carousel

केवल व्यापार करना जानती है भारतीय जनता पार्टी रमन सिंह की सरकार – संजीव अग्रवाल

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता एवं मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने प्रदेश में चल रहे हैं राजकीय शोक के दिन सरकार द्वारा शराब दुकानों के खुले रहने पर भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहन मुखिया केवल व्यापार करना जानते हैं अपनों से बड़ों की इज्जत करना नहीं जानते स्वर्गीय राजपाल श्री बलराम दास जी टंडन के मरणोपरांत प्रदेश में जिस दिन राजकीय शोक की घोषणा हुई थी। उस दिन सारे सरकारी संस्थान बंद रहे लेकिन शराब की दुकानें जो कि सरकार द्वारा संचालित होती है वह खुली रही। जिसके ऊपर प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह बेतुका बयान दे रहे हैं।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह तानाशाही भरा रवैया ही है कि उन्होंने स्वर्गीय श्री बलराम दास जी टंडन के निधन पर भी शोक जताने की वजह व्यापार करना ही उचित समझा लेकिन लेकिन इस कृत्य के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और यह बेहद ही निंदनीय कार्य है जिसका खामियाजा इन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

संजीव अग्रवाल ने जिक्र किया कि जब छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पास धान खरीदने हेतु सहयोग मांगने गए थे तब अटल जी ने यह कहा था कि भाजपा की सरकार और भाजपा की नीति व्यापार नहीं करती, जन सेवा करती है। तो फिर क्या अटल जी के स्वर्गवास होने के उपरांत उनकी पार्टी की रमन सरकार का यह कहना कि ये तो व्यापार है, शराब दुकान है, यह कोई शासकीय कार्यालय नहीं है, कहाँ तक उचित है क्या अटल जी की आत्मा को इन बातों से सुकून मिलेगा यह भाजपा के लिए सोचनीय विषय है।

error: Content is protected !!