रायपुर / फिलहाल तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है और बता दे की भाजपा इसकी शुरुआत पदयात्रा से करने जा रही है। जो आज से 15 दिसंबर तक चलेगी।
खास बात यह है कि इसके लिए भाजपा विधायकों और सांसदों को ख़ास निर्देश भी दिए गए हैं। उन्हें पदयात्रा के दौरान कम से कम 5 दिन अपने क्षेत्र के गांव में बिताना होगा। अगले 15 दिन के इस कार्यक्रम में हर मंडल में यात्राएं होंगी और हर दिन एक नए कार्यकर्ता को दिवस प्रमुख बनाया जाएगा, जो उस दिन यात्रा का नेतृत्व करेगा। एक विधान सभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाएगी। इन कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोली गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। वहीं रात में नेता भी चौपाल लगाकर उपलब्धियां गिनाएंगे।
