रायपुर / छत्तीसगढ़ के राजीव भवन में विधायक दल की बैठक में आज भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। जिसके बाद राजीव भवन में खुशी का माहौल बना हुआ है।
इसके तुरंत बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ट्वीट कर आभार व बधाई देते हुए कहा कि …
कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी का आभार। उन्होंने मुझे पहले बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी और अब नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का दायित्व सौंपा है। छत्तीसगढ़ की महान जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार जन आकांक्षाओं, आशाओं व अभिलाषाओं को पूरी करने वाली सरकार होगी।
जय जोहार।
वहीं सीएम बनने के बाद भूपेश का पहला बयान सामने आया है। जिसमें भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम घाटी में जो षड़यंत्र रचा गया है उसकी जांच करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता में है, झीरम घाटी में जो षड़यंत्र हुआ उसकी जांच हमारी प्राथमिकता में है। किसानों, गरीबों और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है। झीरम कांड की जांच के लिए नई सरकार बनते ही एसआईटी का गठन किया जाए जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार को रायपुर साईंस कालेज मैदान में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को शपथ दिलाएगी।

