कोरिया / लोकसभा की चुनावी तिथि घोषित होने के साथ ही सभी राजनैतिक दल सक्रिय हो गए है और अपनी पार्टी के जीत का दावा भी कर रहे है।
उसी तारतम्भ में हमनें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे से चुनावी चर्चा की तो श्री शिवहरे ने बताया कि देश व प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जोरदार वातावरण बना हुआ है और इस बार प्रदेश में 11 में से 11 सीटें जीतेगें।
शैलेश शिवहरे, बेबाक नान स्टॉप बातचीत देखें VIDEO
इस चुनावी चर्चा में हमनें कई विषयों पर उनसें चर्चा की है जैसे – मोदी सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाई है, आपको ऐसा नही लगता कि सरकार ने सिर्फ वायदे किये हैं, वर्तमान में प्रदेश सरकार अपने इस कार्यकाल में कितना सफल हो पाई है, भाजपा आरोप लगाती हैं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है क्या है ये बदलापुर की राजनीति,
भाजपा कार्यकर्ता बहुत मायूस है, ऐसे में कैसे जीतेंगे लोकसभा चुनाव की जंग, जिले में तीनों कांग्रेसी विधायकों की सक्रियता, लोकसभा चुनाव की विशेष रणनीति, वर्तमान सांसद का कैसा रहा असर जैसी तमाम बातों के सवालों का जवाब श्री शिवहरे ने दिया।
