00 मंहगाई की मार दे रही मोदी सरकार- सीजू एन्थोनी
राजनांदगाँव / छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा छ.ग. के साथ मिट्टी तेल, चावल के कोटे में कटौती पट्रोल, डीजल के दामों में हो रही वृद्धि किसानों एवं जनता से की गई वादा खिलाफी के विरोध में इमाम चौक के धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के संयुक्त तत्वाधान मेंं आयोजित धरना प्रदर्शन पूर्व सांसद करूणा शुक्ला के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती करूणा शुक्ला ने कहा कि केन्द्र में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भाजपा अपना राजधर्म तक भूल गई है। छ.ग. में 15 वर्ष से आकंठ भ्रष्ट्राचार मेंं डुबी भाजपा सरकार को जनता ने एक-तरफा सत्ता से बेदखल किया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व मेें कांग्रेस किसान, मजदूर, युवा, सहित सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए निर्णय लेकर हितकारी योजनाओं को लागू कर रही है उसमें बाधा उत्पन्न करने के लिए केन्द्र सरकार ने गरीबों के मिट्टी तेेल और चावल के कोटे में कटौती कर अपना क्रूर चेहरा का प्रदर्शन किया है जिसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं राजनांदगांव प्रभारी सीजू एंथोनी ने धरना सभा को संबोधित करते हुए आक्रोशित शब्दों में कहा कि छ.ग. की जनता के घरों के चुल्हे और गरीबों के पेट पर मोदी सरकार ने जो चोंट पहुंचाई है उसके लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर लोहा लेने के लिए तैयार है राजनैतिक प्रतिषोध का बदला लेने जनता के हितों पर चोंट करना अन्याय है। श्रीमती शुक्ला एवं श्री एंथोनी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल है जिसके कारण मंहगाई की मार जनता झेल रही है और अपने चुनाव के समय किसानों एवं जनता से किये गये वादों से मुकर गई है। एकतरह छ.ग. में कांग्रेस ने सरकार बनते ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये कर और कर्जमाफी कर किसानों को एतिहासिक तोहफा दिया वहीं मोदी सरकार मात्र 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर किसानों के साथ छल किया है।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष नवाज खान आज मोदी सरकार को जमकर कोसा उन्होने कहा की केरोसिन का भाव कम नहीं किया जा रहा है गैस का दाम आसमान छू रहा है लोग महगाई से त्रस्त हो गए है आज हम इसलिए धरना दे रहे है आगे कहा की up मे प्रिंयका गांधी को परिवार पीड़ित से मिलने रोका गया राजनीती मे ये ठीक नहीं योगी सरकार आखिर क्या छुपा रही है क्यों मिलने नहीं दिया जा रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज भाई एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने समवेत स्वर में कहा कि जनता के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं की जायेगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसे पूरी एकजूटता के साथ संपन्न किया जावेगा और मोदी सरकार के जनविरोधी नितियों का हर स्तर पर विरोध एवं आन्दोलन किया जावेगा।
सभा को जिले भर के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित कर मोदी सरकार को जमकर कोसा सभा में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, भोला राम साहू, विधायक भूनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, किशन खंडेलवाल, जितेन्द्र मुदलियार, मंगा सिंग, जावेद खान, शशिकांत अवस्थी, शोभाराम बघेल, दिनेश शर्मा, रमेश राठौर, कमलजीत पिन्टू, हफीज खान, क्रांति बंजारे, डॉ. आफताब आलम, रमेश डाकलिया, सुदेश देशमुख, कुदबुददीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, सुरेन्द्र दाऊ, हेमा देशमुख, विप्लव शर्मा, प्रशांत तिवारी, रमेश खंडेलवाल, रमेश जैन, विनोद चोपड़ा, इकरामुद्दीन सोलंकी, रूपेश दुबे, बसंत बहेकर, , बबलू कसार, अबदुल खान, शारदा तिवारी, निलेन्द्र शर्मा, मिहिर झा, अंगेश्वर देशमुख, कोमलदास साहू, चुम्मन साहूू, मिथलेश ठाकुर, रफीक खान, कमलेश वर्मा, रज्जाक खान, भीखम चंद जैन, आशिफ अली, दुर्गेश द्विवेदी, लच्छु सामले, अजय मारकंडे, अग्नू कूमेटी, साकेत दुबे, पदम कोठारी, राजकुमारी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, बापी दत्ता, साहिद भाई, राकेश जोशी, हेमंत ओस्तवाल, अशोक फडऩवीस, नरेश शुक्ला, सैयल अफजल, ब्रिजेश श्यामकर, झम्म्र देवांगन, रइस अहमद शकील, इब्राहिम मुन्ना खान, डॉ. कुमार, मनोज चौधरी, कृष्णा रूखमणी देवंागन, सुरेन्द्र जायसवाल मो० खान , अयुब कुरैशी, प्रकाश राठौर, डॉ. पोषण साहू, संतोष पिल्ले, भानू सिन्हा, रशीद अहमद, नरेश शर्मा, प्रेम रूचंदानी, विरेन्द्र चौहान, अशोक पंजवानी, कुलदीप कुरेजेकर, राजू खान, आर.बी. मिश्रा, चेतन भानूशाली, सुनिल आहुजा, शकील रिजवी, विशु आजमानी, मोहन साहू, चन्द्रेश वर्मा राजा यादव, एजाजूरहमान, फरमान अली, शमसूददीन शैफी, शुभम ललवानी, अमित चंद्रवंशी, गोपीचंद गायकवाड़, योगेन्द्र दाऊ, अमित खंडेलवाल, फरमान अली, विलियम बंसोड़ मधु साहू, माखन यादव, अब्दुल कलाम, मो. जोया, अमित जंघेल, शरद खंडेलवाल, संजय साहू, रोहित बिसेन, योगेन्द्र प्रताप सिंह, हितेश गोन्नाड़े, राजा खान, जय नारायण सिंह,सौरभ तिवारी, आशा शर्मा, मुजीप अहमद, शैलेस रामटेके, शुभम शुक्ला, ख्मनीष सिमनकर, शेषनाथ, अब्बास खान, बादशाह खान, रतन यादव,राजा भाटिया, परशुराम जायसवाल, मन्ना यादव, संजू सिंह चंदेल, मनोज सिन्हा, महादेव चंदेल, सिद्धार्थ डोंगरे, मिथलेश शर्मा, चंद्रकला देवांगन, फरहा खान, खैरूण निशा, प्रतिमा बंजारे, संगीता गजभिए , बिसाहिन यादव, सावित्री श्रीवास्तव, दुर्गा देवांगन, सुनिल बेसटियन, विपिन गोस्वामी, देवेन्द्र दुबे, सूर्यकांत जैन, विजय शर्मा, दिलीप चंद्राकर, भोलाराम देवांगन, चंद्रशेखर वैष्णव, विपत साहू,विकास गजभिए, नरेश साहू, आशिष रामटेके , बबलू सोनी, रवि चंद्रवंशी, भरत सोनी, सुनिल पिल्ले, नासिर खान, संदीप रत्नाकर सहित सैकड़ो की संख्या में जिले भर से कांगेसजन उपस्थित थे।
