Advertisement Carousel

राखी सावंत के बयान CG के ट्रक चालक खफा, पत्र लिखकर राखी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 

दुर्ग / खबर हैं कि पिछले दिनों हैदराबांद रैप कांड को लेकर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर जो बयान दिया था, वह छत्तीसगढ़ में दुर्ग के छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को अपमानजनक लगा है। एसोसिएशन ने पुलिस को पत्र लिखकर राखी सावंत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दे कि राखी ने गत दिनों हैदराबाद रैप केस के संदर्भ में सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया था, जिसमें राखी ने उस मामले के आरोपी ड्राइवर्स को केन्द्र में रखते हुए ‘ड्राइवरों’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की थी। वही टिप्पणी दुर्ग (भिलाई) के ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को आपत्तिजनक लगा है। एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर सुखवंत सिंह ने सुपेला थाना के टीआई को पत्र लिखकर राखी सावंत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!