Advertisement Carousel

लापरवाह प्रशासन की वजह से अपराधिक गतिविधियों और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

कोरिया / पूर्व मंत्री प्रतिनिधि रेवा यादव ने आरोप लगाया है कि, स्थानीय जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से जिले के क्वारन्टाइन सेंटरों में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।

बता दे कि क्वारन्टाइन सेंटरों में कोई सुरक्षा नहीं होने के कारण सेंटर से बाहर निकल युवाओं द्वारा एक वृद्धा की हत्या तक कर दी गई है। पूर्व में भी प्रशासन के लापरवाही के कारण घुटरीटोल बेरियर में एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। प्रशासन के लापरवाही का परिणाम जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है। किन्तु प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी। जहां एक ओर साधारण श्रमिक परिवारों को सेंटरो में भोजन पानी एवं आम जरूरतों के लिए तरसना पड़ रहा है। वहीं पहंच वालों को नियमों को ताक में रखकर घरों में रहने की सुविधाएं दी जा रही है। यही कारण है कि, आम जनमानस के उपर खतरा मंडरा रहा है। इस प्रकरण में सभी दोषियों के उपर कार्यवाही होनी चाहिए और शीघ्र ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र सरकार के गाईड लाईन का पालन करते हुए क्वारन्टाइन सेंटरों की व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए।

पेड़ क्वारन्टाइन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों का घर आना जाना अथवा परिजनों का उनसे मिलना जुलना भी तत्काल बंद हो । इसके साथ ही सभी तरह की क्वारन्टाइन सेंटर में पुलिस जवान की तैनाती हो। ग्रामीण क्षेत्रों में लगे पंच सरपंच ग्रामीण कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित करें।

error: Content is protected !!