राजनांदगांव / पढ़ई तुंहर दुआर तहत गुरु तुझे सलाम के गरिमामय आयोजन में बच्चों की भावनाएं हिलोरे मारती रही। उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाएं भी बेहद भावुक नजर आ रहे थे।
बताते चलें कि पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा की मेजबानी में आज मंगलवार को स्कूली बच्चों के लिए ब्लाक स्तरीय गुरु तुझे सलाम का शानदार आयोजन किया गया। विकासखंड डोंगरगांव के शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पात्रे, एबीओ जयंत साहू, बीआरसी अरविंद रत्नाकर की आतिथ्य उपस्थिति में आयोजित इस महती आयोजन में खंड क्षेत्र के सभी 11 संकुलों के विभिन्न स्कूलों के चयनित बच्चों ने न सिर्फ अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाई अपितु गुरुओं के सम्मान में भावनाओं की नदियां बहा दी। बच्चों की बेहद आकर्षक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथि अधिकारियों सहित शिक्षकों को भी भावुक होने मजबूर कर दिया। पूर्णतः वेब माध्यम से संचालित आज के इस आयोजन में यामिनी साहू टप्पा, गायत्री साहू कोकपुर, अंजली साहू अरसीटोला, रविकुमार साहू, यशवंत कुमार साहू दोनों किरगी, सत्येंद्र कुमार नादिया, अर्शपाल करेठी, उत्कर्ष तिवारी खपरिकला, शेखर मारकंडे हरदी, निशा साहू भाठागांव, चेमन सोरी मोखली, राहुल साहू किरगी, भारती साहू जंगलपुर, शिखा साहू मथलडबरी, रिया साहू मनेरी, कु. आरती सालिकझिटिया व डिपाली साहू अर्जुनी ने बहुत ही मजेदार अंदाज में अपने पढ़ाई जीवन के यादगार क्षणों की पेशगी की।
आयोजन की समाप्ति पर बीईओ श्री पात्रे ने स्कूली बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। उपस्थितजनों का आभार माना और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। खुज्जी स्कूल के शिक्षक विजय जैन की बतौर सहयोगी उपस्थिति में खपरीकला के शिक्षक शत्रुघन तिवारी ने पूरे कार्यक्रम का रोचकढंग से संचालन किया। इस आयोजन की सराहना पालकों ने भी की है।
