Advertisement Carousel

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है…पीएल पुनिया

रायपुर / प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने रायपुर दौरे पर कहा
आज में विशेष रूप से संगठन की मीटिंग लेने के लिए आया हूं। आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या रणनीति अपनाई जाए। यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा।

बैठक में किसी खास एजेंडे के सवाल पर उन्होंने कहा – सभी लोगों से विचार-विमर्श करके एजेंडा तय किया जाएगा। अभी कुछ खास तय नहीं है।

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है…।

गांधी जी के कहने पर सावरकर ने माफी थी …बीजेपी नेताओं के इस बयान पर पीएल पुनिया ने कहा की बीजेपी के लोग सही को भी गलत और गलत को भी सही करने कोशिश करते है और यह भी सही है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा ₹60 महीना वजीफा के रूप में भी पाए… यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था।

बनारस की रैली को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कांग्रेस की मजबूत रैली बनारस में हुई। जिसमें हमारे यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी गए थे और प्रियंका गांधी मुख्य रूप से आकर्षण के केंद्र थी। एक लाख से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे और बहुत शानदार रैली रही। एक नया संदेश पूरे पूर्वांचल में और उत्तर प्रदेश में गया। कांग्रेस तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही है ।

error: Content is protected !!