Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री बघेल यूपी दौरे से रायपुर लौटे, भाजपा के आरोप पर कहा – राम नाम जपना पराया माल अपना

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी दौरे से रायपुर लौटे हैं, सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, की यूपी की 10 विधानसभा सीट में कांग्रेस के लिये प्रचार किया।

आज चंडीगढ़ में महंगाई के ऊपर प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। भाजपा शासन में महंगाई बढ़ी है और लोगों की आमदनी कम हुई है लोग महंगाई से परेशान है।

राहुल गांधी के दौरे पर कहा की राहुल गांधी 3 तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। हिंदुस्तान पहली भूमिहीन श्रमिक के लिये राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की शुरुआत करेंगे। जिसमे पहली किस्त जारी की जाएगी इसके साथ ही वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में सेवाग्राम और अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे।

अमर जवान ज्योति पर भाजपा के आरोप पर कहा कि ना तो भाजपा का आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं रहा ये लोग उस समय मुखबिरी का करने का का करते रहे है देश की आजादी एकता और अखंडता के लिए हमारे नेताओं ने प्राणों की आहुति दी इन लोगों का बलिदान से कोई लेना देना नहीं इनका काम है राम नाम जपना पराया माल अपना हमारे जवानों की शहादत हुई है उसकी स्मृति में कोई कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के चुनाव के बारे कहा उत्तर प्रदेश की जनता यह देख रही है कि भाजपा जाति धर्म के आधार पर चुनाव लड़ रहे है और कांग्रेस मायावती मैदान से गायब है बीएसपी भाजपा की बी टीम बन गई है
भाजपा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है कभी जिन्ना सावरकर को ले आते हैं इतिहास से आदमी को सबक लेना चाहिए ना कि इतिहास में आदमी को जीना चाहिए यह लोग इतिहास के आधार पर आज वोट मांग रहे हैं कांग्रेस प्रियंका जी के नेतृत्व में आम जनता के हक और अधिकार की बात कर रही हैं।

error: Content is protected !!