रायपुर / बस्तर में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने विशेष विमान चलाने की घोषणा की है। अगले माह पहले हफ्ते से यह सेवा शुरू हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी अभी जगदलपुर में ही तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक सर्वे के अलावा अन्य कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए यह बड़ी सुविधा मानी जा रही है।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यह सुविधा शुरू की जा रही है। जगदलपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक सात मई से विमान शुरू कर दिया जाएगा। 72 सीटर विमान का संचालन हफ्ते में तीन दिन बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा। यह दिल्ली – रायपुर – जगदलपुर और जगदलपुर – रायपुर – दिल्ली चलेगा। इसके चलने से आने-जाने में जवानों का समय बचेगा।
नक्सल मोर्चे पर देशभर के अलग-अलग राज्यों से जवान तैनात हैं। अवकाश पर आने-जाने या आपातकालीन स्थिति में जवान कम समय में पहुंचे पाएंगे। अभी जगदलपुर से सड़क मार्ग से होते हुए रायपुर, विशाखापटनम पहुंचने के बाद रेलवे और हवाई मार्ग के जरिए सफर करना पड़ रहा है।
पैरामिलिट्री सेवाएं शुरू करने की अनुमति के बाद आम यात्रियों के लिए बाकी दिनों में सेवाएं जारी रखने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन कर रहे हैं। वर्तमान में जगदलपुर से एयर इंडिया के स्वामित्व वाली कंपनी अलायंस एयर की उड़ान जारी है। 72 सीटर यह विमान हफ्ते में सात दिन संचालित हो रही है। बता दें कि काफी समय से जगदलपुर से हवाई उड़ानों को लेकर प्रयास जारी था, जिसके बाद सबसे पहले अलाइंस एयर ने सेवाएं शुरू की थी।
