Advertisement Carousel

जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार, 10 लाख 62 हजार जब्त

रायपुर /  सरस्वती नगर पुलिस ने मारुति लाइफ स्टाइल स्थित क्लब पराइसो में बैठकर जुआ खेल रहे 13 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 10 लाख 62 हजार रुपए जब्त किया गया है। पुलिस की यहां की गई कार्रवाई में शहर के कई नामी लोग पकड़े गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में सुनील जैन पिता अनुभव जैन, सौरव जैन पिता विजय जैन, नितेश जायसवाल पिता राजेंद्र जायसवाल, संजय महेश्वरी पिता मोहनलाल माहेश्वरी, राजकुमार पाेड़ पिता मकरन पोड़, पप्पू साहू पिता कमल साहू, छोटू सागर पिता जय सागर, राम गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, भुवन महानंद पिता गरुण महानंद, मैहताब हुसैन पिता तफज्जुल हुसैन, सचिन जैन पिता अशोक जैन, मन्न्ालाल पिता रामायण प्रसाद, राजेंद्र बागड़े पिता देवीशंकर बागड़े, योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल, संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला को जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!