Advertisement Carousel

नाबालिग लड़की से गैंगरेप और फिर सौदेबाजी का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले से एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप और फिर इस घटना को दबाने के लिए सौदेबाजी करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर गैंगरेप के सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह कांसाबेल थाना क्षेत्र में 09 जुलाई की घटना है जब नाबालिग पीड़िता को चार लोग रामजीत डोम,पारस डोम,संजय कोरवा,नरेश डोम ने मिलकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो चारों ने मिलकर मामले में सौदेबाजी शुरु कर दी और पीड़िता के पिता से 1 लाख रुपए में सौदेबाजी कर मामले को ऊपर नहीं ले जाने का इकरारनामा लिखवा लिया।

गैंगरेप की घटना को दबाने के लिए बनाया गया यह इकरारनामा सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है जिसमें चार लोगों ने गैंगरेप की घटना को स्वीकार करते हुए मामले में 1 लाख की सौदेबाजी को स्वीकार करते हुए 10 हजार रूपए एडवांस देकर मामले को दबाने की बात स्वीकारी है। इतना ही नहीं शेष राशि 90000 हजार रूपए 13 जुलाई को देने की बात कही गई है।

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि चार आरोपी रामजीत डोम,पारस डोम,संजय कोरवा,नरेश डोम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363,376 डी व 4 ,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजी बद्ध कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!