Advertisement Carousel

हाथियों के दल ने घर में सो रहे 2 लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतारा

सूरजपुर में हाथियों मानव के बीच द्वंद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला वन परीक्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम जगरनाथपुर और अभयपुर का है, जहाँ हाथियों के दल ने घर में सो रहे दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल पिछले 4 दिनों से प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, देर रात हाथियों का दल ग्राम अभयपुर और जगन्नाथपुर पहुंचा, जहां घर में सो रहे 70 वर्षीय मनबोध और रायमती गोड़ के घर को तोड़ उनको कुचल कर मार डाला।

बरहाल घटना की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच मृतक परिवारों को 25 – 25 तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा जांच में जुट गया है, वहीं वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में हर वर्ष हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुंचता है, जिसको लेकर लगातार वन अमला मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है ।

error: Content is protected !!