Friday, March 29, 2024
Uncategorized डांडिया के साथ भक्ति गीतों पर झुम उठा चिरिमिरी,...

डांडिया के साथ भक्ति गीतों पर झुम उठा चिरिमिरी, रंग-बिरंगी पोशाक व छत्तीसगढ़िया पहनावे में थिरके महिलाएं

-

  • चिरमिरी महोत्सव के दूसरे दिवस पर दिखा भव्य जनसैलाब , गरबा

एमसीबी/चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के हेतु “चिरमिरी महोत्सव” के अंतर्गत डांडिया, नृत्य प्रतियोगिता एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जो बीते दो दिवस से निरंतर शहर के गोदरिपारा लाल बहादुर शस्त्री स्टेडियम में देखने को मिल रहा है

उल्लेखनीय है की कोरोनाकाल के बीते दो साल के बाद इस नवरात्रि चिरमिरी में डांडिया गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है । शहर में पहली बार लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को चिरमिरी महोत्सव का आगाज हुआ । डांडिया गरबा नाइट में महिलाओं व युवतियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हर हाथों में डॉडिया लिए लोग थिरकते दिखे । इस दौरान बंगाली और गुजराती संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की पोसक और पहनावे ने इस आयोजन में मानो चार चाँद लगा दिया हो । इन बड़े आयोजन में चिरमिरी महोत्सव को सफल आयाम देने के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा भारत देश के कोलकत्ता, रायपुर, भिलाई, अंबिकापुर से टीवी कलाकारों की उपस्थिति में सम्पंय हो रहा है उनके गीत व म्यूजिक के बीच महिलाओं ने डांडिया करते दिखे ।

चिरमिरी महोत्सव के इस कार्यक्रम का शुभारंभ पर पहुंचे एमसीबी जिले के जिलाधीश पीएस ध्रुव ने कहा कि किसी भी शहर की संस्कृति उसकी पहचान होती है, जिस तरह से भोरमदेव, खैरागढ़, बस्तर आदि क्षेत्रों में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्य कार्यक्रम आयोजन कर उस क्षेत्र की पहचान स्थापित की जाती है। उसी प्रकार मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जायसवाल व चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चिरमिरी महोत्सव के तहत डांडिया, नृत्य प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है । बता दें कि चिरमिरी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक सहित पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, सभापति गायत्री बिरहा, निगम अभियंता बीआर साहू, नगर पालिक निगम के सभी निर्वाचित पार्षद मनोनीत पार्षद, सहित स्थानीय क्लब की महिलाओं की उपस्थिति में मां दुर्गा एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शुरवात की । कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर एवं वर्तमान मिस कोरिया का ख़िताब जितने वाली कुमारी अलीसा शेख कर रही है जो चिरमिरी शहर की ही निवासी है ।

कोलकाता व रायपुर से पहुंचे कलाकार.. देखने और सुनने. उनकी धुन पर थिरकने उमड़ा जन शैलाब.

चिरमिरी महोत्सव में प्रतिभा दिखाने के लिए इंडियन आईडल में प्रस्तुति दे चुकी कोलकाता की कलाकार जॉली दास,रायपुर शहर से एंकर रानी साहू और अंबिकापुर संभाग से सारेगामापा में अपनी प्रस्तुति दे चुके कलाकार वीरेंद्र सिंह अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं । यह महोत्सव 30 सितम्बर से आरंभ हुआ है जो आगामी 26 जनवरी 2023 तक संचालित होगा जिसका समापन हसदेव अलंकरण सम्मान समारोह के साथ सम्पंय होगा । महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक युवतियों को हसदेव अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा ।

गरबा महिलाओं के लिए परंपरा बन उभर रहा. महिलाओं . पुरुषो के साथ छोटे – छोटे बच्चों की उमंग से ऐतिहासिक हुआ चिरमिरी महोत्सव..

महोत्सव के शुभारंभ पर डांडिया व गरबा नृत्य के लिए रंग बिरंगी परिधानों व डांडिया लिए महिलाओं से स्टेडियम भरा था । सँगिनी महिला क्लब, लायंस क्लब, लायनेस क्लब, प्रेरणा महिला क्लब, नव ज्योति, केशरवानी महिला क्लब, अग्रवाल महिला क्लब,लिनेन सहित अन्य महिला समितियों की महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों से कोरोना के कारण नवरात्र के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम में सक्रिय होने का मौका नहीं मिला । विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा डांडिया व गरबा नृत्य की शुरुआत की जिसमें काफी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आज इस क्षेत्र में भी नवरात्र के अवसर पर डांडिया व गरबा एक रूप से महिलाओं के लिए परंपरा बनकर उभर रही है। जो ऐतिहासिक है ।

Latest news

शंकराचार्य महाराज ने भारी मन से जारी की भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची….

दिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 जी महाराज ने राजनीतिक दलों से गौ रक्षा की उम्मीद...

बहू के साथ ससुर ने की हाथापाई, तो नाराज बेटे ने कर दी पिता की हत्या….

कोरबा : हरदी बाजार थाना क्षेत्र में ससुर और बहू के झगड़े से परेशान होकर बेटे ने...

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिए थे भड़काऊ भाषण…

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही...

Must read

शंकराचार्य महाराज ने भारी मन से जारी की भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची….

दिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!