Advertisement Carousel

तय करें कि छापा राजनीति उद्देश्य या मनी लॉन्ड्रिंग के डाल रहे, कितना पैसा कितनी संपत्ति जप्त की ? मुख्यमंत्री

बीजेपी द्वारा बेरोजगारी भत्ते सियासत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान-

बीजेपी के शासन 2003-04 में बेरोजगारी भत्ता 300 देने का फैसला अपने किया था,2012-13 में 1 हजार किया गया और 2016-17 में बंद कर दिया गया,पूरे 15 साल में बीजेपी के द्वारा 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।


हमने इस साल के बजट में 250 सौ करोड़ का प्रावधान किया हैं,बीजेपी के समय मे गरीबी रेखा के नीचे लोगो को ही देते थे,हमने ऐसी कोई शर्त नही रखी,उनके शासन काल मे भी 2 वर्ष का अनिवार्यहोना अनिवार्य था और हमारे समय मे भी,भाजपा के समय बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया कठिन थी। हमारे समय में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया आसान है,ऑनलाइन पोर्टल है, घर बैठे आवेदन की सुविधा है, अभी तक एक ही दिन में 6 हजार आवेदन आ चुके है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-

हमने बेरोजगारों को अप्रैल फूल नहीं बनाया, उन्हें भत्ता दिया है,कल मैंने 4 बेरोजगारों को 2500 रुपए का चेक दिया है।

बीजेपी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर साधा निशाना कहा कि

बीजेपी के पास कुछ रह नहीं गया है हम लोग 20 क्विंटल धान खरीदी कर रहे हैं तो उस पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है मैं जहां भेंट मुलाकात दौरे पर गया सभी जगह किसानों ने एक ही मांग की 20 क्विंटल धान खरीदी की भारतीय जनता पार्टी इसका भी विरोध कर रही है कि किसानों का धान 20 कुंटल नहीं खरीदना चाहिए भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है इससे इस बात का पता चलता है।

ईडी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान-

भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं जांच होनी चाहिए, तय करें कि छापा डाल रहे हैं तो राजनीति के उद्देश्य डाल रहे हैं या मनी लॉन्ड्रिंग के केस पकड़ने के लिए डाल रहे हैं, कितना पैसा जप्त किया हैं कितनी संपत्ति जप्त की है और ईडी के अधिकारी लोगो के साथ मारपीट कर रही है मार मारकर लिखवा रही है, ई डी अगर आपके पास प्रमाण है तो मारपीट की क्या जरूरत है बेनामी संपत्ति पकड़े और कार्यवाही करे, इस मामले में मैंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई तो मैंने बात कही, कितने लोग आवेदन कर चुके हैं गृह मंत्री को पत्र लिखा हूं के इतने लोग हैं शिकायत किए हैं ईडी के अधिकारी मारपीट कर रहे हैं और जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

error: Content is protected !!