नागपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष नगर रेलवे क्रासिंग के पास प्लाट नं.-16 स्थित ओयो होटल में सेक्स रैकेट का गोरख धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक युवती को हिरासत में लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल के प्रबंधक धीरज खुडे, सुपरवाइजर गजानन सोनवने व दलाल अलोक रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं होटल मालिक राकेश बलबीरसिंग चावला और उसका बेटा आशीष फरार है। बताया जा रहा है कि, होटल में देह व्यापार के लिए करीब 700 रुपए में कमरा 12 घंटे के लिए दिया जाता था।
5 हजार में सौदा
रिपोर्ट्स के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को 12 फरवरी को सूचना मिली कि, बेलतरोड़ी क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास, मनीष नगर में ओयो होटल में कम उम्र की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने होटल में नकली ग्राहक भेजा। उसने दलाल अलोक रैकवार (34), पंच्चाशी प्लॉट एरिया, रमा नगर, अजनी निवासी से मुलाकात की। उसने कम उम्र की लड़की के लिए 5 हजार रुपए में सौदा किया। इसके बाद ग्राहक को होटल प्रबंधक धीरज खुडे (25), राकेश ले-आउट, बेलतरोड़ी व सुपरवाइजर गजानन सोनवणे (40), अमर संजय सोसाइटी, मनीष नगर निवासी ने कमरे में भेज दिया।
इसके बाद पुलिस ने होटल में छापा मारकर कमरे से किशोरी को हिरासत में लिया और होटल प्रबंधक, सुपरवाइजर और दलाल को गिरफ्तार किया। इनके अलावा होटल मालिक राकेश चावला (55), आशीष चावला (27), छत्रपति चौक, नागपुर निवासी के खिलाफ धारा 370, 370(अ), 34 व सहधारा 3, 4, 5, 7 , 4, 8, 12 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर प्रबंधक, दलाल और सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया।
85 हजार का सामान जब्त
आरोपियों से नकदी 5 हजार रुपए, 5 मोबाइल, बाइक व अन्य सामग्री सहित करीब 85 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यूनिट-4 के पुलिस निरीक्षक श्याम सोनटक्के, सहायक पुलिस निरीक्षक अयूब संदे, उपनिरीक्षक वैभव बारंगे, अविनाश जायभाये, हवलदार अतुल चाटे, पुरुषोत्तम कालमेघ, युवानंद कडू, चेतन गेडाम, अजय पवनीकर, हवलदार शुभांगी दातीर, सुवर्णा बावनकर ने कार्रवाई की।