घरघोड़ा: जशपुर जिले के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां हार्डकोर नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में जेजे एमपी के सरगना नक्सली अपने साथियों के छुप कर रहा था। वही पुलिस इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए जशपुर बलरामपुर और झारखंड की टीम एक साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों के पास से 147 जैसे हथियार मिले है।
जेजे एमपी के सरगना नक्सली की गिरफ्तारी की जशपुर पुलिस ने की पुष्टि
जशपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बात की जेजे एमपी के सरगना नक्सली को जशपुर पुलिस बलरामपुर पुलिस एवं झारखंड पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा एवं एसपी बलरामपुर एसपी जशपुर एवं झारखंड के पुलिस अधिकारी के उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के मीटिंग हॉल में आज दिनांक 13 मार्च को समय 02:30 बजे किया जाना प्रस्तावित है ।