रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सदर बाजार के आज़ाद चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी भाग लिया.
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के इस कदम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।