Advertisement Carousel

एसईसीएल की कटकोना कालरी में दशहरे के कार्यक्रम, ठुमके लगाते दिखे अधिकारी और नेता

कोरिया / कोल इंडिया एसईसीएल की कटकोना कालरी में दशहरे पर बड़ा आयोजन प्रतिवर्ष होता रहा हैं।

इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से दशहरे में रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्र-दशहरे कार्यक्रम के लिए वकायदा श्रमिकों के वेतन से पैसों की कटौती की गई पर मौज, चेहरे पर खुशी अधिकारी और श्रमिक संगठन के नेताओं में दिखी, यही वजह हैं कि अधिकारी नेता ठुमके लगाते दिखें।

कार्यक्रम के आयोजन में कटकोना कालरी के सब एरिया मैनेजर और तमाम अधिकारी परिवार सहित रंगारंग कार्यक्रम देखने पहुचे थे।

इस कार्यक्रम में श्रमिकों में कम और ज्यादा खुशी अधिकारियों श्रम संगठन के नेताओं में देखी गई।

तस्वीरों और वीडियो को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि आखिर श्रमिकों के खून पसीने की कमाई के पैसों पर अधिकारी श्रमिक नेता की मौज मस्ती हावी दिखाई दे रही हैं।

यह भी बता दे कि जब आप तस्वीर और वीडियो देख रहे होंगे तब आप कटकोना इलाके के सब एरिया मैनेजर, शिफ्ट मैनेजर, अंडर ग्राउंड मैनेजर, ओभर मैन, माईनिंग सरदार, इलेक्ट्रिशियन इंचार्ज और यूनियन नेताओं को पहचानने की कोशिश करेंगे तो आप उन्हें आसानी से पहचान सकेंगे।

error: Content is protected !!