Advertisement Carousel

DMF घोटाला: निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक रिमांड

रायपुर।छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाला मामले में आज निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और माया वारियर को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों आरोपियों को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। अब दोनों की न्यायिक रिमांड 17 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

इसके अलावा, रानू साहू के कथित सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी आज कोर्ट में पेश किया गया। मनोज द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने रानू साहू के साथ मिलकर NGO के माध्यम से DMF के करोड़ों रुपए का गबन किया।

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा के कलेक्टर थीं और उसके बाद फरवरी 2023 तक रायगढ़ के कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। रानू साहू और माया वारियर के बीच करीबी संबंधों के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ED ने छापा मारा था। DMF की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसके प्रमाण मिलने के बाद ED ने माया वारियर को भी गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!