Tuesday, April 22, 2025
हमारे राज्य प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

-

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना न्यू राजेंद्र नगर स्थित आरडीए बिल्डिंग के पीछे की है, जहां आरोपी एक्टिवा वाहन में टेबलेट बेच रहे थे।

गिरफ्तारी और जब्ती
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 732 नग प्रतिबंधित टेबलेट (स्पास्मो), बिक्री की रकम, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन (सीजी/04/एलएस/5973) जब्त किया। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग ₹1,50,000 बताई गई है।

सूचना पर हुई कार्रवाई
29 दिसंबर 2024 को एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के निर्देशन में एएनटीएफ और न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपी विवरण

  1. प्रेम बघेल (36): निवासी दुर्गा नगर, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर।
  2. किशोर हरपाल (30): मूल निवासी कांटाभांजी, उड़ीसा; हाल निवासी दुबे कॉलोनी, रायपुर।

प्रकरण दर्ज
आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थाने में अपराध क्रमांक 489/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 27(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बयान
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने बताया कि “निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इस प्रकरण में आरोपियों से नेटवर्क से जुड़ी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।”

पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए रायपुर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!