जांजगीर-चांपा। जिले के खोखरा शराब दुकान के पास मंगलवार को दिनदहाड़े 78 लाख रुपए की लूट की घटना ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात को दो हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने वाली टीम के सुरक्षा गार्ड को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और स्कॉर्पियो वाहन में रखे कैश को लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई घटना?
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जिले के अलग-अलग शराब दुकानों से कैश कलेक्शन करने के लिए धीरज सिंह, चालक अमन सिंह, और सिक्योरिटी गार्ड शैलेन्द्र सिंह बैस निकले थे। दिनभर में 78 लाख रुपए का कलेक्शन कर ये टीम स्कॉर्पियो वाहन (सीजी 12AZ 8733) में पैसे लेकर शाम करीब 5 बजे खोखरा शराब दुकान पहुंची।
गार्ड शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही टीम शराब दुकान पर पहुंची, दो युवक पास आए और गाड़ी का दरवाजा खोलने को कहा। जब गार्ड ने दरवाजा खोलने से मना किया, तो युवकों ने गुस्से में आकर देशी कट्टे से गार्ड के पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही शैलेन्द्र सिंह वहीं गिर पड़े।
पैसे लेकर हुए फरार
वाहन चालक अमन सिंह ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर टीम के सदस्य बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश गाड़ी में रखी नकदी की पेटी निकाल चुके थे। कुछ ही दूरी पर जाकर उन्होंने पेटी में रखे 78 लाख रुपए को बैग में भरा और बाइक से फरार हो गए।
घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया
गोली लगने से घायल गार्ड शैलेन्द्र सिंह को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया।
पुलिस और आबकारी विभाग ने की नाकाबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।
प्रशासन की सतर्कता पर सवाल
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इतनी बड़ी रकम के कलेक्शन के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।