रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 4 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया।
गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम इससे पहले छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे छह जिलों में एसपी और दो रेंज के आईजी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे गृह विभाग में लंबे समय तक सचिव के रूप में भी कार्यरत रहे, जिससे उन्हें प्रशासनिक कामकाज का गहरा अनुभव है।
पुलिसिंग में व्यापक अनुभव
अरुण देव गौतम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, दोनों राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे भोपाल में एडिशनल एसपी और राजगढ़ में एसपी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ गठन के बाद उनका कैडर बदलकर छत्तीसगढ़ कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं।
उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस और अधिक प्रभावी तरीके से काम करेगी।