रायपुर। नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सड्डू और दलदल सिवनी में बनी सीसी रोड महज 20 दिनों में उखड़ने लगी, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। मामले में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सब-इंजीनियरों को निलंबित कर दिया और तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
ये अधिकारी हुए निलंबित
नगर निगम जोन 9 की सब-इंजीनियर रुचि साहू और जय नंदन डहरिया को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सहायक अभियंता ओपी वर्मा, सब-इंजीनियर रुचि साहू और जय नंदन डहरिया के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी
सड्डू और दलदल सिवनी क्षेत्र में हाल ही में बनी सीसी रोड निर्माण के महज 20 दिनों के भीतर ही उखड़ने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की थी, जिसके बाद जांच में निर्माण कार्य में अनियमितताओं का खुलासा हुआ। माना जा रहा है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था या कार्य में लापरवाही बरती गई थी।
आयुक्त ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बच नहीं पाएगा।
स्थानीय निवासियों की मांग
स्थानीय निवासियों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की अपील की है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण आम जनता को बार-बार खराब सड़कों की समस्या झेलनी पड़ रही है।
नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी और संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।