रायपुर। पुलिस की सख्ती और सतर्कता ने एक बड़े अवैध लेन-देन का भंडाफोड़ किया है। वाहन चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस ने 1,66,99,900 रुपये की भारी नकदी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला थाना आमानाका क्षेत्र का है, जहां टाटीबंध थाना के पास पुलिस ने एक संदिग्ध इनोवा कार (क्रमांक 23-BH-8886J) को रोका।
गुप्त लॉकर में छिपा था पैसा
जब पुलिस ने वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो वे पहले नागपुर जाने की बात कहने लगे, लेकिन पुलिस की गहन जांच के दौरान वे घबरा गए और कार की डिक्की खुलवाने से मना करने लगे। इससे शक गहराया, और जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त लॉकर मिला। इस लॉकर को खोलने पर 1.66 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई।
500, 200 और 100 रुपये के नोटों में मिले थे रुपए
बरामद नगदी में –
- 500 रुपये के 30,500 नोट
- 200 रुपये के 6,661 नोट
- 100 रुपये के 1,177 नोट शामिल थे।
आरोपियों से पूछताछ में वे इस पैसे का कोई वैध स्रोत नहीं बता सके, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर वाहन, नकदी और आरोपियों को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- श्रीकांत सिंह (24 वर्ष), निवासी जरेलिया, थाना नांहशील, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश।
- विनोद कुशवाहा (40 वर्ष), निवासी सेवला सरांय, थाना सदर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश।
कहां से आया पैसा? जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, पैसे के स्रोत और इसमें शामिल अन्य संभावित लोगों की फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।
रायपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान का यह एक बड़ा परिणाम है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।
