कोरबा। नगर निगम सभापति चुनाव में हार के बाद सियासत में बड़ा धमाका! भाजपा के प्रदेश मंत्री और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के खिलाफ बयान दिलवाने के लिए पार्षदों की ‘बोली’ लगाई जा रही थी। रकम थी—पूरे 50 हजार से 1 लाख तक!
भाजपा की जांच टीम को मिले एक सनसनीखेज ऑडियो ने इस साजिश की परतें खोल दी हैं। ऑडियो में कथित तौर पर पार्षद हितानंद अग्रवाल, उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल और बालको क्षेत्र के एक पत्रकार के बीच डील की चर्चा हो रही है। इसमें पार्षदों को बयान देने के लिए ‘सेटिंग’ करने की बात सामने आई है।
अब इस खुलासे के बाद पार्षदों में उबाल आ गया। नाराज पार्षदों ने सीएसईबी चौकी में जाकर हितानंद अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। मामला गरमा गया है, और अब सबकी नजरें जांच टीम पर टिकी हैं।
क्या यह ऑडियो कोरबा की राजनीति में बड़ा भूचाल लाएगा? क्या यह ‘सेटिंग’ करने वाले खुद फंस जाएंगे? सियासत में कौन किसका मोहरा बन रहा है—यह देखने लायक होगा!