बीजापुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी जंगलों में हो रही है। पुलिस के अनुसार, इस अभियान में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
संयुक्त ऑपरेशन में लगी सुरक्षा एजेंसियां
नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम जंगल में सर्चिंग के लिए गई थी। इसी दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
सर्चिंग ऑपरेशन तेज, नक्सलियों को बड़ा नुकसान संभव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और अब तक कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई
मुठभेड़ के चलते इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पुलिस और सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नक्सली किसी भी तरह से बचकर न निकल पाएं।
पहले भी हो चुकी हैं बड़ी मुठभेड़ें
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस इलाके में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को ढेर किया था। पिछले महीने ही एक बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था।