धमतरी। जिले में पुलिस रिमांड के दौरान एक ठगी के आरोपी की मौत हो जाने से मामला गरमा गया है। आरोपी दुर्गेश कठौलीया पर 50 से अधिक किसानों से करीब 7.5 करोड़ रुपये ठगने का आरोप था। उसे गिरफ्तार करने के बाद अर्जुनी थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहले भी जा चुका था जेल
मृतक दुर्गेश कठौलीया राजनांदगांव जिले का रहने वाला था और पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका था। उसके खिलाफ धमतरी, गरियाबंद, बालोद और बालाघाट सहित कई जिलों में किसानों से ठगी के मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धमतरी सीजेएम की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया।
परिजनों और कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
इस बीच, मृतक के परिजन और वकील धमतरी जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में कांग्रेस नेता और विधायक भी उनके समर्थन में आ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस रिमांड के दौरान उसके पति की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई। उसने अर्जुनी थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच की दी जानकारी
धमतरी के एडिशनल एसपी एम.एस. चन्द्रा ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच के लिए आवेदन दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
