रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुनानक चौक स्थित होटल शुभ पैलेस के एक कमरे में जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 65,200 रुपये नकद और 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 3.54 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल शुभ पैलेस के कमरे में ताश के पत्तों से रुपये की हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड की, जहां आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पुलकित शर्मा, पंकज अग्रवाल, शिव कुमार देवांगन, प्रदीप बनर्जी, देव नारायण मिश्रा, कुलेश्वर देवांगन, देवराज पाल, प्रकाश तिवारी, सौरभ तिवारी, सचिन्द्र सिंह और लक्की निर्मलकर शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 89/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, थाना प्रभारी गंज निरीक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर, सउनि अतुलेश राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ-सट्टा पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर शहर में इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
