कोरबा। जिले में शराब व्यापार को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। प्लेसमेंट एजेंसी ‘ऑल ग्लोबल’ और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शराब में मिलावट करने और तय दर से अधिक दाम पर बेचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे प्रकरण में कई चौंकाने वाले तथ्य और वीडियो सबूत सामने आए हैं।
कैमरे के सामने खोली पोल:
ऑल ग्लोबल प्लेसमेंट एजेंसी में कार्यरत रहे कई पूर्व सेल्समैनों ने कैमरे के सामने आकर खुलासा किया है कि उन्हें शराब दुकान में नौकरी देने के लिए 2 लाख रुपये तक की रकम देनी पड़ी। इतना ही नहीं, मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया।
अधिकारियों पर निजी गैंग चलाने का आरोप:
सेल्समैनों ने यह भी आरोप लगाया कि सहायक आबकारी आयुक्त खुद एक निजी गिरोह का संचालन कर रहे हैं, जो अवैध रूप से वसूली और मिलावटी शराब के कारोबार में लिप्त है।
दस्तावेज और वीडियो सबूत आए सामने:
पूर्व कर्मचारियों ने इस घोटाले से जुड़े वीडियो फुटेज और दस्तावेजी प्रमाण भी मीडिया के समक्ष पेश किए हैं। इनमें शराब की ओवररेटिंग, स्टॉक में हेरफेर और कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं साफ देखी जा सकती हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल:
अब तक न तो आबकारी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है और न ही प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है। जनता और सामाजिक संगठनों में इस मामले को लेकर गहरा रोष है।
यह मामला कोरबा जिले में सरकारी तंत्र और निजी ठेकेदारों की मिलीभगत की बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है, जो प्रदेश भर में हड़कंप मचा सकता है।