रायपुर। राजधानी के जीई रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के पास युवाओं के लिए एक और अत्याधुनिक नालंदा लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन का निर्माण होने जा रहा है। यह नया प्रोजेक्ट नालंदा परिसर पार्ट-2 के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। प्रथम चरण में इस परियोजना की लागत 23.49 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस नई लाइब्रेरी में 1000 लोगों के बैठने की सुविधा होगी, जिसमें एक व्याख्यान कक्ष (लैक्चर हॉल) की क्षमता 90 सीट की होगी। पुस्तक भंडारण के लिए 1200 पुस्तकों की जगह बनाई जाएगी। साथ ही, लाइब्रेरी परिसर में पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था होगी — दोपहिया वाहनों के लिए 468 और चारपहिया वाहनों के लिए 85 पार्किंग स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाली इस आधुनिक लाइब्रेरी की ऊंचाई 18 मीटर होगी। यह स्थल युवाओं के अध्ययन, शोध और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहेगा।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत तथा महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा इस दौरान विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
राजेश मूणत ने कहा, “राजधानी के युवाओं के लिए यह एक उपहार साबित होगा। जिस तरह से नालंदा परिसर ने विद्यार्थियों को बेहतर माहौल दिया है, उसी तरह यह नया प्रोजेक्ट उन्हें और अधिक सुविधा, स्थान और संसाधन देगा। हम चाहते हैं कि रायपुर शिक्षा और अध्ययन के क्षेत्र में भी देशभर में अपनी अलग पहचान बनाए।”
