Advertisement Carousel

यूडी मिंज की विवादित पोस्ट पर बवाल, अकाउंट हैक होने का दिया सफाई, कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग


रायपुर।
कांग्रेस नेता और कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यूडी मिंज के सोशल मीडिया अकाउंट से रविवार को एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की हार तय है।

पोस्ट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की परिस्थितियों और चीन के दबाव को लेकर भी कई बातें कही गई थीं। साथ ही यह भी लिखा गया था कि जो लोग पाकिस्तान से युद्ध करना चाहते हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर सेना में भेज देना चाहिए।

इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूडी मिंज को गद्दार तक कहा जाने लगा और उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चारों ओर से घिरने के बाद यूडी मिंज ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी पोस्ट या संदेश पर ध्यान न दें।

इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यूडी मिंज ने भारत की संभावित हार की घोषणा कर राष्ट्रविरोधी हरकत की है और अब परंपरागत बहाना बनाते हुए अकाउंट हैक होने की बात कर रहे हैं। चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की नीतिविहीनता ही उसकी आज की स्थिति का कारण है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने यूडी मिंज का पक्ष लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।


error: Content is protected !!