Advertisement Carousel

प्राइवेट स्कूलों को 7 दिन की मोहलत: बारकोड स्कैनिंग के बाद ही मिलेंगी किताबें


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का त्वरित फैसला, पाठ्यपुस्तक वितरण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर लिया गया निर्णय

रायपुर, 3 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निजी विद्यालयों को बड़ी राहत देते हुए बारकोड स्कैनिंग के लिए 7 दिन की मोहलत दी है। यह फैसला पाठ्यपुस्तक वितरण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है।

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने बताया कि इस साल पहली से दसवीं तक के छात्रों के लिए कुल 2.41 करोड़ किताबें छापी गई हैं, जो 18 जून तक सभी डिपो में पहुंचा दी गई थीं। शासकीय स्कूलों में 90% और आत्मानंद स्कूलों में 60% पुस्तकों का वितरण पूरा हो चुका है।

इस वर्ष हर किताब पर दो बारकोड लगाए गए हैं—एक प्रिंटर की पहचान के लिए और दूसरा गंतव्य विद्यालय की पहचान के लिए। निजी स्कूलों को इस बार किताबें बारकोड स्कैनिंग के बाद ही दी जा रही हैं। लेकिन स्कैनिंग प्रक्रिया में तकनीकी समस्याएं और डिपो में स्थान की कमी के चलते बाधाएं उत्पन्न हुईं।

जब यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत निर्देश दिए कि सभी निजी विद्यालय 7 दिनों के भीतर अपने स्तर पर बारकोड स्कैनिंग पूर्ण करें और जिलेवार अपनी किताबें डिपो से प्राप्त करें।

पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय शिक्षा के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है। इससे सुनिश्चित होगा कि सभी बच्चों को समय पर किताबें मिलें और पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए।



error: Content is protected !!