कोरबा।
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की फेसबुक पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने अग्रवाल को औपचारिक नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि उन्होंने एक फोटो को “दुर्भावनापूर्ण” तरीके से प्रसारित किया है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई है।
नोटिस में कहा गया है कि 14 जुलाई 2025 को जय सिंह अग्रवाल द्वारा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की गई, जिसमें कलेक्टर और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर एक ही कक्ष में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर इस तरह से प्रचारित किया गया, मानो कलेक्टर ने किसी राजनीतिक दबाव में मुलाकात की हो या कोई आधिकारिक चर्चा की हो।
कलेक्टर अजीत वसंत की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह तस्वीर उस समय की है जब पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उनसे मिलने आए थे। कलेक्टर ने ननकीराम कंवर का अभिवादन किया और वे अपनी निर्धारित बैठक के लिए स्थान ग्रहण किए। इसी दौरान खींची गई तस्वीर को गलत अर्थों में पेश किया गया।

कलेक्टर ने नोटिस में यह भी लिखा है कि—
“इस प्रकार की छवि को तोड़-मरोड़ कर सार्वजनिक करना न केवल प्रशासन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह दुष्प्रचार की श्रेणी में आता है। भविष्य में इस तरह की गतिविधि दोहराई गई तो विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जय सिंह अग्रवाल की ओर से अभी तक इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस समर्थकों के बीच यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है।
फिलहाल सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि जय सिंह अग्रवाल इस नोटिस का जवाब कैसे देते हैं और क्या यह विवाद कानूनी मोड़ लेगा।
