हजार स्क्वायर फीट एरिया में दो मंजिला बिल्डिंग उड़ाने लायक विस्फोटक बरामद
सुकमा, 17 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए बड़े विस्फोटक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बरामद विस्फोटक इतना शक्तिशाली है कि इससे करीब 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल में फैली दो मंजिला इमारत को भी पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता था।
सटीक इनपुट पर की गई कार्रवाई
इस अभियान को डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। खुफिया इनपुट के आधार पर झापरा-पलोड़ी के जंगल में यह तलाशी अभियान चलाया गया। गहन सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में आईईडी, जिलेटिन रॉड्स, डेटोनेटर, वायर, बैटरी, टाइम डिवाइस, और अन्य निर्माण सामग्री बरामद की गई।
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
सुरक्षा बलों का मानना है कि नक्सली इस विस्फोटक सामग्री का उपयोग बलों को निशाना बनाने या विकास कार्यों में लगे मजदूरों/मशीनों पर हमले के लिए करना चाहते थे। लेकिन समय रहते इनकी साजिश को विफल कर दिया गया।
सुरक्षा बल सतर्क, अभियान जारी
बरामद विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया है और आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जंगलों में और भी छुपे हुए ठिकाने हो सकते हैं।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि –
“नक्सली बड़ी घटना की तैयारी में थे, लेकिन हमारी संयुक्त टीम ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। यह बरामदगी क्षेत्र में चल रही क्लीन अप ऑपरेशन की बड़ी सफलता है।”
