Advertisement Carousel

मोक्षित कारपोरेशन में ED की बड़ी कार्रवाई, तड़के 6 बजे 6-7 गाड़ियों से पहुंचे अधिकारी

Business concept.


दुर्ग, 30 जुलाई |
मोक्षित कारपोरेशन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बुधवार सुबह लगभग 6 बजे ED की टीम ने कंपनी के विभिन्न परिसरों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि छापेमारी में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे, जो 6 से 7 गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे।

मोक्षित कारपोरेशन का नाम पहले भी विवादों में रहा है। इससे पहले ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने भी इस कंपनी पर छापा मारा था। कंपनी कथित तौर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े 400 से 660 करोड़ रुपये तक के संभावित घोटाले के कारण सुर्खियों में रही है।

हालांकि, इस बार ED की रेड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने अब तक छापे की आधिकारिक पुष्टि या विवरण साझा नहीं किया है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है, और मीडिया को परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

पूर्व में मोक्षित कारपोरेशन पर दवाइयों, मेडिकल उपकरणों और सप्लाई से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिनकी जांच राज्य की एजेंसियों द्वारा की जा रही थी।

अब इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ED की एंट्री से यह स्पष्ट होता है कि मामला व्यापक स्तर पर जांच के घेरे में है। सूत्रों का मानना है कि जांच का दायरा अब केवल राज्य के भीतर सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी पड़ताल की जा सकती है।


error: Content is protected !!