Advertisement Carousel

स्वच्छता संगम में सीएम ने पैर पखारकर किया ‘स्वच्छता दीदियों’ का सम्मान, प्रथम रैंक वाले निकाय को मिलेगा 1 करोड़

बिलासपुर, 12 अगस्त।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘स्वच्छता संगम’ में स्वच्छता दीदियों के पैर पखारकर सम्मानित किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया।
सीएम ने घोषणा की कि स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले नगरीय निकाय को 1 करोड़, दूसरे को 50 लाख और तीसरे को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

कार्यक्रम में 260 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, 46 शहरों के लिए ऑनलाइन संपत्ति कर पोर्टल का शुभारंभ और राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है। रायपुर को गार्बेज-फ्री सिटी में सेवन-स्टार रेटिंग और 20 हजार से कम आबादी वाले 58 शहरों को थ्री-स्टार रेटिंग मिली है।

इस मौके पर विधायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, महापौर, सभापति और बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदियां मौजूद रहीं।


error: Content is protected !!