Advertisement Carousel

रायपुर में कल से गरजेगी सुपरक्रॉस बाइक्स: 115 प्रोफेशनल राइडर्स देंगे रोमांचक प्रदर्शन, 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी दिखाएंगे दम



रायपुर में इस सप्ताहांत मोटरस्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए जबरदस्त रोमांच का माहौल रहेगा। राजधानी के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से 115 से ज्यादा प्रोफेशनल राइडर्स अपने स्टंट और स्पीड का जलवा दिखाने उतरेंगे। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में 10 साल से कम उम्र के नन्हें राइडर्स भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का थीम “सेफ रेसिंग – सेफ राइडिंग – सेफ ड्राइविंग” रखा गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि देशभर से आने वाले राइडर्स की टीमें 7 नवंबर तक राजधानी पहुंच रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से करीब 50 राइडर्स पाटन स्थित ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं, जिनमें से श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।


एसोसिएशन ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम में लगभग 3 से 5 फीट ऊंचाई वाले जंपिंग ट्रैक तैयार किए गए हैं। राइडर्स को ट्रैक पर गति नियंत्रित रखते हुए विभिन्न बाधाओं का सामना करना होगा। वहीं फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचे हर्डल ट्रैक का भी निर्माण किया गया है।


सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल चिकित्सकीय जांच और सेफ्टी क्लियरेंस के बाद ही प्रदर्शन की अनुमति दी गई है। इस बार देश की सबसे कम उम्र की राइडर ऐलिना मंसूर भी भाग लेंगी, जिन्होंने 9 वर्ष की उम्र में ही नेशनल सुपरक्रॉस में नाम दर्ज कराया था। अब 14 साल की हो चुकी ऐलिना रायपुर के ट्रैक पर अपने स्टंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने तैयार हैं।


नामी कंपनियों की भागीदारी:
इस चैम्पियनशिप में यामाहा, टीवीएस और होंडा जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों के राइडर्स भी हिस्सा लेने आ रहे हैं। इनकी टीमें 8 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगी। प्रतियोगिता पूरी तरह नेशनल सुपरक्रॉस नियमों के तहत होगी और सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।


बूढ़ापारा स्टेडियम में दो दिनों तक इंजनों की गड़गड़ाहट, मिट्टी के उछाल और रफ्तार के जुनून का ऐसा संगम देखने को मिलेगा, जैसा रायपुर ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!