Advertisement Carousel

दशगात्र कार्यक्रम में बड़ा हादसा: कुकर फटने से दो महिलाएं झुलसीं, एक की हालत गंभीर


बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के सिलाजु गांव में दशगात्र कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सामूहिक भोज के लिए खाना बनाते समय प्रेशर कुकर अचानक फट गया। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।


जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सामूहिक भोज की तैयारी में जुटे थे तभी तेज धमाके के साथ कुकर फट गया। घटना में झुलसी महिलाओं में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। दूसरी महिला का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।


हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। गांव में दशगात्र कार्यक्रम की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस और प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

error: Content is protected !!