Advertisement Carousel

कवर्धा में पहली बार बड़े स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता, युवा के साथ बुजुर्ग खिलाड़ी भी करेंगे मैदान में दम



रायपुर, 26 नवम्बर 2025। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज विधायक कार्यालय कवर्धा में “विजय शर्मा कवर्धा प्रीमियर लीग” के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया। लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रतीकात्मक रूप से बल्ला थामकर शॉट भी लगाया।


प्रतियोगिता की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है। विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली इस लीग में कवर्धा विधानसभा के 07 मंडलों की टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा कवर्धा शहर में वार्ड-वार टीमों का गठन किया गया है। मुकाबले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रारूप में खेले जाएंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी टीमों के लिए विशेष जर्सी का भी अनावरण किया।


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग खिलाड़ी भी अपने-अपने वार्ड से हिस्सा लेंगे। इससे समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा और नई पीढ़ी को फिटनेस के साथ अनुशासन और टीम वर्क का प्रेरक संदेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, खिलेश्वर साहू समेत जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार
प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों की घोषणा भी की गई—
प्रथम पुरस्कार — ₹1,11,000
द्वितीय पुरस्कार — ₹51,000
तृतीय पुरस्कार — ₹31,000
इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।


खिलाड़ियों में उत्साह की लहर
पोस्टर विमोचन के बाद क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और खेल संस्कृति मजबूत होगी। खिलाड़ियों ने इस अवसर के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!