Advertisement Carousel

रायपुर में अंतर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 24 अगस्त।
राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत देवेंद्र नगर ओव्हरब्रिज के पास हुई कार्रवाई में आरोपियों से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक सोनेट कार, ₹85,300 नगद, तौल मशीन और पांच मोबाइल फोन समेत करीब 20 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में हिसार (हरियाणा) निवासी मोनू विश्नोई, तथा रायपुर निवासी हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में मोनू ने खुलासा किया कि वह दिल्ली से एमडीएमए ड्रग्स लेकर रायपुर आता था और यहां स्थानीय नेटवर्क को सप्लाई करता था। आरोपियों ने बताया कि यह ड्रग्स एक स्थानीय महिला के माध्यम से रायपुर मंगाई गई थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच जारी है ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने किया। टीम में निरीक्षक भावेश गौतम, निरीक्षक दीपक पासवान, निरीक्षक परेश कुमार पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही बड़े सप्लायर भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!