न्यू ईयर से पहले रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ा प्रहार
रायपुर।
न्यू ईयर ईव के मद्देनजर राजधानी में होने वाली पार्टियों में एम.डी.एम.ए. ड्रग्स की सप्लाई की साजिश को रायपुर पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग्स के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालिका भी शामिल है।
पुलिस ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। मौके से 10 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स, 04 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 3.50 लाख रुपये आंकी गई है।
नागपुर से रायपुर तक फैला था नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि नागपुर निवासी शुभम राजूधावड़े एम.डी.एम.ए. ड्रग्स नागपुर से रायपुर लाता था, जबकि पराग बरछा उर्फ रघु राजधानी में ड्रग्स का मुख्य सप्लायर था। न्यू ईयर के दौरान शहर के बड़े होटलों और पार्टियों में ड्रग्स खपाने की तैयारी चल रही थी। सप्लाई के लिए न्यू राजेन्द्र नगर स्थित शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन के फ्लैट को अड्डा बनाया गया था।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, इस सिंडिकेट में शामिल कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25, धारा 21बी एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की एंड टू एंड जांच की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस ने साफ किया है कि न्यू ईयर के दौरान नशे के कारोबारियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और किसी भी सूरत में ड्रग्स माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
