रिपोर्ट / सुनील यादव
00 पहला क़िस्त 10 हजार रुपए लेते रंगे हांथो पकड़ाया
00 नौकरी से बर्खास्त करवाने की दे था था धमकी
कोंडागांव / फर्जी सीबीआई अफसर पुलिस गिरफ्त में आया है। यह आरोपी सीबीआई अफसर बनकर सचिव से 4 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था तभी पहला क़िस्त 10 हजार रुपए लेते इसे पुलिस ने रंगे हांथो पकड़ाया।
आपको बता दे कि प्रार्थी लक्ष्मी नाथ पोयाम पिता स्व0रामनाथ पोयाम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चेरँग थाना बयानार का थाना कोंडागांव में एक लिखित आवेदन पेश किया कि एक व्यक्ति अपने आपको सीबीआई अफसर बताकर इसको नौकरी से बर्खास्त करवाने एवं जेल भेजवाने की धमकी देकर 4 लाख 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है और बार बार फोन कर रहा है, यह डरकर अपना फोन बंद कर दिया तब वह व्यक्ति इसके घर पर जाकर धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है। जिससे डरकर उसे देने हेतु 10 हजार रुपए लेकर आया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लवा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए प्रार्थी द्वारा लाए हुए 10 हजार रुपए के नोटों का सीरीज नोट कर प्रार्थी को उपरोक्त रकम कथित सीबीआई अफसर को देने हेतु भेजा गया और गोपनीय रूप से पीछा करते हुए कथित सीबीआई अफसर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि कथित सीबीआई अफसर कोंडागांव निवासी विजय कुमार यादव पिता स्व0परसू राम यादव है जो सरगी पाल पारा में रहता है। जिसने पूछताछ पर स्वीकार किया है कि लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया है।उपरोक्त मामले में थाना कोंडागांव में अप0क्र0-81/2018 धारा 170,385भा0द0वि0के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज जा रहा है ।
कार्यवाही में निरीक्षक शरद दुबे, उप निरी0कृष्णा साहू,भूषण चंद्राकर,आर0रितु राज सिंह, नरेंद्र नेताम एवम जयमन मंडावी का योगदान रहा।
