Advertisement Carousel

पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने स्लीपर कोच बंद नहीं करने के निर्णय का किया स्वागत, रेलवे के उच्चाधिकारियों के प्रति जताया आभार

00चिरमिरी-दुर्ग की स्लीपर सहित तीन बोगियां एवं चिरमिरी-भोपाल के एक स्लीपर कोच 30 अप्रैल से बंद निर्णय स्थगित
कोरिया चिरमिरी / रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने रेलवे प्रशासन द्वारा चिरमिरी-दुर्ग की स्लीपर सहित तीन बोगियां एवं चिरमिरी-भोपाल के एक स्लीपर कोच को 30 अप्रैल से बंद कर देने के निर्णय को स्थगित कर देने के लिए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन एवं डीआरएम आर. राजगोपाल को क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है।
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को दपू मध्य रेलवे बिलासपुर के सीटीपीएम सी. वेणुगोपाल ने कार्यालयीन पत्र जारी कर क्षेत्रवासियों को उपरोक्त यात्री ट्रेनों की बोगियों का संचालन 30 अप्रैल से बंद कर देने की जानकारी दी थी, जिसके विरोध में कोयलांचलवासियों में न केवल तीव्र असंतोष एवं आक्रोश सहित विरोध के स्वर सर्वत्र गूंज रहे थे, बल्कि उनके द्वारा जनांदोलन छेड़े जाने की तैयारियां भी की जा रही थी साथ ही लगातार विभिन्न माध्यमों द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारियों को उपरोक्त जन सुविधाओं को बंद करने के जनविरोधी एवं मनमाने निर्णय को वापस लेने हेतु सम्पर्क तथा पत्राचार किए जा रहे थे जिससे रेलवे प्रशासन ने क्षेत्रवासियों के लिए इन बोगियों की उपयोगिता को गंभीरता से लेते हुए अपना निर्णय वापस ले लिया है।
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने इस दिशा में सहयोग एवं समर्थन के लिए क्षेत्र के जागरूक नागरिकों सहित छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी इत्यादि के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही श्री पटेल ने केन्द्र एवं राज्य शासन से वित्तीय मंजूरी प्राप्त बहुप्रतीक्षित नागपुर रोड-चिरमिरी न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया है, क्योंकि उपरोक्त परियोजना को दो वर्ष के भीतर पूर्ण कर लेने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किंतु कार्य प्रारंभ किए बिना ही एक वर्ष की अवधि बीतने को है।
error: Content is protected !!