बिलासपुर । हाईकोर्ट ने व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ से व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ के रिक्त 50 पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किए है। जारी आदेश में सिविल जज क्लास वन के 50 रिक्त पदों में वरिष्ठता के आधार पात्र सिविल जज क्लास 2 को प्रमोशन दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने इसके आदेश जारी किए है।