Sunday, April 20, 2025
बड़ी खबर एसीबी की कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बाबू, इस...

एसीबी की कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बाबू, इस लिए मांग रहा था पैसे…

-

नारायणपुर। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं एसीबी की टीम ने आज नारायणपुर के एसडीएम दफ्तर में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी क्लर्क राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के एवज में 8 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था।

बता दें कि नारायणपुर के चांदनी चौक निवासी लवदेव देवांगन ने एन्टी करप्शन ब्यूरो के जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदी गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के बाद एसडीएम द्वारा उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया गया था। मगर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही के लिए भेजने के लिये 8 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

जिससे लवदेव देवांगन ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाये जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई। इसी कड़ी में आज आरोपी संकेर कुमेटी को एसडीएम कार्यालय में लवदेव से 8 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!